Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Rashifal 2025: Major Planetary Transits and Their Impact on Your Life

Rashifal 2025: Major Planetary Transits and Their Impact on Your Life

मेष राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।    
हर्षण, सर्व अमृत योग बनने से स्टूडेंट्स के द्वारा की गई कोशिशों से उन्हें सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहे, परेशानी बढ़ने से आप कहीं पर भी मन नहीं लेगगा।
मैरिड लाइफ में मधुरता रहेगी, लेकिन प्रेम संबंधों में किसी बात से खटास आ सकती है।
बिजनेस में पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन है।
एंप्लॉयड पर्सन का काम से मन भटकेगा लेकिन आपको कमजोर न पड़ते हुए उन्नति के लिए आगे बढ़ना हैं।
वर्कप्लेस पर आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है, जिससे बिना किसी परेशानी के सिचुएशन पर कंट्रोल पा सकते हैं।
युवा पीढ़ी कंठस्थ कार्यों को ब्रह्म मुहूर्त में करें, इससे विषय लंबे समय तक याद रहेंगे।
अपनी छोटी-छोटी खुशियों को भी सेलिब्रेट करें और बाहर जाने के बजाय इसे फैमिली के साथ सेलिब्रेट करें।
 
वृषभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मसम्मान व आत्म-साहस बढेगा।    
बात करें सेहत की तो आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
स्टूडेंट्स को ग्रुप स्टडी पर फोकस करना है, जिससे आपके डाउट क्लियर होंगे।
बिजनेसमैन के लिए दिन फायदेमंद रहेगा, आपके अधुरे अटके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।
हर्षण, सर्व अमृत योग के बनने से अनुभवी व्यक्ति से बिजनेस के नवीन प्लानिंग को कार्य रूप देंगे।
संतान एवं अपने टैलेंट को अपडेट करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है।
कोवर्कर के सपोर्ट के बावजूद भी काम की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन की मन मुताबिक इच्छा पूरी होने से मन प्रसन्न रहेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन को टारगेट अचिव करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
आर्थिक मामलों की समस्याओं से निजात पाने के लिए बजट अनुसार ही खर्च करें।
 
मिथुन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने योजना बनाए।                  
दिन बिजनेस में कुछ मामलों में प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रखने वाला है।
किसी अननाउन पर्सन की बातों में आने से लॉस का सामना करना पड़ेगा, लेन-देन में सर्तकता रखें।
जालसाजों से बचना है, कोई आपको जॉब का लालच देकर ठगने का काम कर सकता है।
प्रोजेक्ट सीक्रेट रखें, अन्यथा कोई दूसरा क्रेडिट ले सकता है।
कोई बात चिंतित कर रही है, तो फैमिली के साथ शेयर करें हल्का महसूस करेंगे।
स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा।
हल्का फीवर आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य को हल्के में न लेते हुए तत्काल ही डॉक्टर से संपर्क करें।
युवा पीढ़ी काम के लिए अतिआत्मविश्वास न हो, छोटा सा काम गंभीर चुनौतियां दे सकता है।
 
कर्क राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने प्रयास करें।
वर्कस्पेस पर कामकाज में दिन आपके लिए सहयोग और समर्थन का रह सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आनंद की अनुभूति होगी।
फोन पर या सोशल मीडिया पर मजाक का मूड रहेगा।
स्टूडेंट्स के आइडियाज सराहनीय हैं किन्तु उन्हें प्रैक्टिकल बनाने की आवश्यकता है।
सेहत के मामले सितारे आपके फेवर में रहेंगे।
यदि कोई डील करने जा रहे हैं तो डील से पहले पुख्ता तैयारी जरूर करें।
आपका अड़ियल स्वभाव बिजनेस में नुकसान करवा सकता हैं।
मैरिड लाइफ में शांति बनाए रखने का प्रयास करना होगा।
युवा पीढ़ी को मिलने वाले अवसरों को भुनाने के लिए लगन के साथ कार्य करना पड़ेगा।
घर में अगर किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार भेंट करें, छोटी सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।
 
सिंह राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति होगी।
मैरिड लाइफ में घर की व्यवस्था को लेकर कुछ वाद विवाद की स्थिति रहेगी।
बिजनेस में किसी ऑर्डर को कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती हो सकती है।
यदि प्रॉपर्टी खरीदने, बेचने या रेंट पर लेने का विचार बना रहे थे, तो दिन उत्तम है।
कोकर्वर एंड सीनियर का पूर्ण सहयोग रहेगा, लेकिन गैर कानूनी आपको बुरी तरह फंसा सकता हैं।
वर्कस्पेस पर आपको अपने पेंडिंग कामों को पूरा करने के लिए फोकस करना होगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स पर डिप्रेशन हावी हो सकता हैं, मेडिटेशन करें प्रकृति के साथ भी समय व्यतीत करें।
युवा पीढ़ी अनऑफिशियली मीटिंग उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर हो रही चिंता में गिरावट आएगी उनकी सेहत बेहतर होगी।
 
कन्या राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी।              
वर्कस्पेस पर आपको नए अवसर मिलेंगे, आपको अपने काम के प्रति समर्पण दिखाना होगा।
डे स्टार्टिंग तनाव कुछ परेशान कर सकता है, लेकिन आफ्टरनून आपके काम बनने स्टार्ट हो जाएंगे।
किसी अध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के सानिध्य में रहना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा।
पारिवारिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
हर्षण, सर्व अमृत योग बनने से बिजनेस में जो पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा।
आप धैर्य के साथ कार्य करेंगे, तो डे एंडिंग तक लाभ कमाने में सफल रहेंगे।
न्यू जनरेशन अगर लव रिलेशन में है, तो पार्टनर के इमोशन को समझते हुए खरे उतरे।
स्टूडेंट्स को करियर रिलेटेड गुड न्यूज मिलेगी जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा।
बात करें सेहत की तो थकान और सर्दी जैसी तकलीफ हो सकती है।
 
तुला राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के कठिन मामले में समस्या आएगी।      
मार्केट में किसी से विवाद न करें साथ ही कहीं भी पैसा ना लगाएं, समय अनुकूल नहीं है।
डील करते समय सजगता बरतनी होगी, एक बार आपको रिचेक जरूर करना है।
स्पोर्ट्स पर्सन को फिटनेस को लेकर वजन कंट्रोल में रखना है।
आपके कार्य की तुलना अन्य से की जा सकती है, जो आपको रास नहीं आएगी।
वर्कस्पेस पर रेस्पोंसिबिलिटी का प्रेशर बढ़ेगा, जिससे आप थोड़े विचलित हो सकते है।
किसी की लाइफ में दखलअंदाजी करने की वजह से आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स एक बार अपने मन की आवाज अवश्य सुनें।
अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें।
बिना सोचे समझे कोई भी इम्पोर्टेंट डिसीजन ना ले, अपने स्वभाव में सहजता बनाकर रखें।
 
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से संबंधों में मजबूती आएगी।                              
बिजनेस में कोई प्लानिंग आगे बढ़ जाने से प्रेशर कम होगा, दिन अच्छा रहेगा।
रुके हुए धन की प्राप्ति होने से आर्थिक तंगी से रुके हुए काम स्टार्ट होंगे।
ऑफिस में आपको कुछ मामलों में सीनियर से रियायत मिल सकती है।
यदि कार्य को कल के लिए छोड़ते हैं, तो जवाबदेही के लिए भी तैयार रहें क्योंकि बॉस आपके कार्यों की डिटेल आपसे ले सकते है।
फैमिली के साथ यदि कहीं बाहर जाते हैं तो उम्मीद से ज्यादा एक्सपेंडिचर होने की आशंका है, पैसों का प्रयोग सोच समझकर करें।
पार्टनर की अनुमति के बिना उनके पर्सनल लाइफ का डिसीजन लेना गलत होगा।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर गुजरेगा।
सेहत से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।
किसी नए काम की स्टार्टिंग कर रहे है तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
 
धनु राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी शारीरिक बीमारी से छुटकारा मिलेगा।    
वर्कप्लेस पर कार्य को लेकर अप्स-डाउन का सामना करने के बावजूद।
वर्कप्लेस पर कुछ निर्णय आपके विरुद्ध लिए जा सकते हैं।
बिजनेस मीटिंग में जा रहे हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई पर रहेगा।
बिजनेसमैन को एंप्लॉयड से मान-सम्मान मिलेगा, इंपोर्टेंट डिसीजन लेने के लिए दिन अच्छा है।
भाई के संपर्क में रहना है, यदि दूर रहते है तो भी फोन के माध्यम से उनका हाल चाल लेते रहें।
मार्केट में पैसा उधार देने से पहले वापसी को सुनिश्चित करना जरूरी है, ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
स्टूडेंट्स की सेहत में सुधार आने से उनका ध्यान स्टडी की तरफ रहेगा।
वर्तमान मौसम में बदलाव की वजह से शरीर में दर्द तथा हल्के बुखार जैसी स्थिति रह सकती है।
 
मकर राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा।
बिजनेस में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए थोड़ी एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने का दिन है।
मार्केट से जुड़े कॉन्टेक्ट को स्ट्रांग करने पर फोकस करना है।
कॉम्पिटिटिव एंड जनरल एग्जाम की तैयारी कर रहे है उनके लिए दिन बेहद शुभ है।
हर्षण, सर्व अमृत योग के बनने से उन्नति और तरक्की के योग हैं।
वर्कस्पेस पर अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा, आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।
वर्किंग वुमन को वर्कप्लेस पर उचित व्यवस्था बनाकर रखें जिससे दूसरों के कार्य प्रभावित न हो।
युवा वर्ग अपने करियर के प्रति पूरी तरह एकाग्र रहेंगे और सफल भी होंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन एंड आर्टिस्ट व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं।
लाइफ पार्टनर की सेहत में सुधार आएगा।
आपको अपनी सोच में बदलाव लाना होगा।
 
कुंभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।  
बिजनेस में गुस्से व जिद जैसी नेगेटिव बातों की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी हो सकती है।
बिजनेसमैन को गवर्नमेंट रुल्स का उल्लंघन नहीं करना है, अन्यथा आप पर क्विक एक्शन लिया जा सकता है।
वर्कस्पेस पर क्षमता से अधिक काम लेना आपके लिए मुसीबत बन सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन के मन में ईर्ष्या भाव पनप सकता है, जो सुख शांति को ग्रहण लगाएगा।
ऑफिशियली वर्कलोड के चलते फैमिली को समय नहीं दे पाएंगे।
स्टूडेंट्स को अपने फील्ड पर फोकस करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।
सेहत की बात करें तो लो बीपी की समस्या तकलीफ दे सकती है।
लाइफ पार्टनर पर बेवजह छोटे-छोटे बातों को लेकर क्रोध आएगा।
युवा पीढ़ी को कमिंटमेंट बहुत सोच समझ करनी है, क्योंकि स्थिति कुछ ऐसी बनेगी कि आप कही हुई बात पूरी नहीं कर सकेंगे।
 
मीन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त से मदद मिलेगी।    
बिजनेस में फ्यूचर से रिलेटेड किसी प्लानिंग पर सोच-विचार करने के बाद ही उस पर कार्य करें।
बिजनेसमैन जो रेंट पर सामान या प्रापर्टी देते हैं, उनके लिए रेंटल इनकम आय का अच्छा सोर्स बनेगी।
वर्कस्पेस पर ज्ञान और कौशल के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है।
हर्षण, सर्व अमृत योग के बनने से आपको अतिरिक्त आय मिल सकती है।
पार्टनर के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित छिपी हुई बातें सामने आ सकती हैं।
प्रैक्टिस के दौरान स्पोर्ट्स पर्सन को चोट लग सकती है।
घबराहट और बीपी से संबंधित समस्या बढ़ेगी।
लाइफ पार्टनर यदि वर्किंग वुमन है, तो उन्हें आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है।
यदि संतान का रिश्ता तय करने जा रहे हैं तो जल्दबाजी दिखाने से बचे।
घर और ऑफिस सभी जगह प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना कर रखना सही रहेगा।

Leave a comment

Go to Top
WhatsApp